Indian Republic News

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मैराथन दौड़ हुई आयोजित।

0

- Advertisement -

डॉ प्रताप नारायण,सूरजपुर: रामानुजनगर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर युवक कांग्रेस के तत्वाधान मे मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पी सी सी सचिव इस्माईल खान ने राजीव गांधी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई मे हुआ था। आधुनिक भारत के अग्रणी नेताओं मे शुमार राजीव गांधी अब हमारे बीच नही हैं। लेकिन उनका विजन हम सबको अभी भी प्रेरणा देता है। राजीव गांधी ने देश मे कम्प्यूटर की शुरुवात कर विकास को गति दी थी। राजीव गांधी पेशे से पायलट थे और राजनीति मे इनकी रुचि कम थी। 1980 मे भाई संजय गांधी की मृत्यु के बाद राजीव गांधी 1982 मे राजनीति मे उतर आए। मा इंदिरा के मौत के बाद राजीव गांधी देश के सातवें प्रधानमंत्री बने। 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले मे इनकी मृत्यु हो गई। भारत सरकार ने इन्हें 1991 मे मरणोपरांत भारतरत्न से सम्मानित किया।
आज के मैराथन दौड़ मे पुरुष वर्ग से कर्ण कुमार प्रतापपुर प्रथम , असलेश कुमार अगस्तपुर द्वितीय , रंग साय नवापारा कला तृतीय तथा महिला वर्ग से सोनिका राजवाड़े प्रथम , चन्द्रावती राजवाड़े द्वितीय , एवम सरिता सिंह मकरबंधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला पंचायत सभापति एवम प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस सुश्री शशि सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए निरन्तर अपने स्पर्धा मे दिन प्रतिदिन और अधिक से अधिक मेहनत कर अपने जिले के साथ प्रदेश एवम देश का नाम रोशन करने की अपील की।
इस अवसर पर सुश्री शशि सिंह , महेंद्र साहू जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस , इस्माइल खान पी सी सी सचिव , श्रीमती आनंदकुंवर जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण , एवम वागीशा देवांगन के द्वारा दोनो वर्ग के प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार के रूप मे 5100 रुपये नगद , द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये नगद , तथा तृतीय पुरुस्कार 1100 रुपये नगद प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शिवनारायण गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस , ऋषि दुबे , दिनेश दुबे , शतवन्त सिंह , अमित राजवाड़े , चिंटू गुप्ता , थाना प्रभारी रामानुजनगर एवम स्टाफ तथा सैकड़ों की संख्या मे प्रतिभागी , कांग्रेसजन एवम खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.