पुलिसकर्मियों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले उज्जवल दीवान ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, SDOP द्वारा एक कर्मचारी को प्रताड़ित करने का है मामला!
इंडियन रिपब्लिक: मामले में उज्जवल घर दीवान ने बताया कि मै पीड़ित तृतीय श्रेणी पुलिस कर्मचारी के अधिकार व हक के लिए लगातार शासन व पुलिस विभाग से मांग कर रहा हूं जिससे बहुत से पुलिस कर्मचारी गण अपने अधिकारी व हक की रक्षा के लिए मुझ पर विश्वास करने लगे हैं। इसी दौरान 26/06/2021 को घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के दोस्त क्षेत्र व आदिवासी समाज से संबंध रखने वाले पुलिस विभाग के आरक्षक क्रमांक 211 पांडा वेकेशन का मोबाइल नंबर 9407608337 से मेरे मोबाइल नंबर 9302704033 पर रात्रि 20:09 बजे कॉल आया और उसने अपना परिचय देते हुए मुझे बताया कि वीडियो बनाने के नाम पर जगरगुंडा जिला सुकमा में पदस्थ एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के द्वारा उसके साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए पुलिस विभाग की नौकरी से बर्खास्त करवाने की धमकी दी जा रही है जिससे पांडा वेकेटेंश अपने आपको काफी भयभीत होना बताया एवं मदद की मुझ से गुजारिश की थी तथा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के द्वारा किए गए अश्लील गाली गलौज एवं धमकी का ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझसे व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था तथा अधिकारी के प्रताड़ना से पांड विकेटेंश काफी भयभीत प्रतीत हो रहा था तथा घोर नक्सल क्षेत्र से संबंधित होने के कारण अपनी जिंदगी के लिए डरा हुआ था |
अतः न्याय पाने की आशा लेकर पूर्ण विश्वास के साथ पांडा वेकेटेंश ने मुझे जानकारी प्रदान की है क्योंकि डर की वजह से वह अपने हक की लड़ाई लड़ने में सक्षम है इसलिए आदिवासी समाज से संबंध रखने वाले घोर नक्सल पीड़ित क्षेत्र के भोले भाले पुलिस जवान आरक्षक क्रमांक 211 पांडा वेकेतेंश के साथ अश्लील गाली गलौज कर नौकरी से निकालने की धमकी देने व गलत करने वाले तानाशाह अधिकारी एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाया जाए।