Indian Republic News

पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता शादी के नौ महीने बाद हो गईं थी विधवा , अब 29 मई को ज्वॉइन करेंगी इंडियन आर्मी

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक / कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 में आतंकियों का सामना करते हुए देहरादून के रहने वाले विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे । उस वक्त उनकी उम्र 34 साल थी और उनकी शादी हुए सिर्फ नौ महीने हुए थे । मेजर विभूति का विवाह 18 अप्रैल 2018 को हुआ था । 19 अप्रैल को पहली बार पत्नी नितिका को लेकर वह डंगवाल मार्ग स्थित अपने घर पहुंचे थे । पति के गुजरने के बाद निकिता ने इलाहबाद में वुमन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली । फिलहाल निकिता की ट्रेनिंग पूरी हो गई है । वे लेफ्टिनेंट के तौर पर सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.