सुरजपुर/ मोहिबुल हसन…आज पुरे देश मे मोहर्रम के दसवीं तारीख को पहलाम योमे आसुरा मनाया जा रहा है, तथा आज सुरजपुर, कोरिया, अम्बिकापुर ,जशपुर, बलरामपुर, मे आसुरा की मोहर्रम तैहार मनाया जारहा है, दोपहर जुम्मा बाद नमाज जडी दार के चौक से उठाकर विभिन्न चौक चौरखहो /पर फाथेहा खानी ,करते मसिहा गाते हुए, इमाम ,हसन, हुसैन की शहादत को याद किया गया,जहा आज वैसे ही रज़ा -ऐ-मुस्तफा अंजुमन कमेटी छोटी मस्जिद मे भी ताजिया निकाल कर चौक से दतिमामोड़ कदम्मी चौक पर बैठाया गया जहां मिलाद शरिफ भी की गई ,लेहाजा एक घंटे तक मिलादशरिफ चली फिर दतिमा कमेटी का ताजिया को उठा कर मातम ,मसिहा गाते हुए, कर्बला पहुंचे वहां पहुचते ही फातेहा ,खानी कर पहलाम किया गया जो शांतिपूर्वक से हुई, जहा करंजी पुलिस जो साथ मे मौंजुद रही ,कमेटी वालो ने करंजी पुलिस को शुक्रिया कहले बिदा किए।