Indian Republic News

छत्तीसगढ़: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 10 हजार के पार…

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के10,310 नए मामले मिले हैं जबकि 53 लोगों की मौत हुई है। इनमें 29 मौत कोरोना की वजह से हुई है। वहीं 24 लोगों को कोरोना के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 42,289 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए थे। नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 58,883 हो गई है।

वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में रायपुर बीते बुधवार को 3302 नए संक्रमित मिले हैं और 27 लोगों की मौत हुई। अब तक शहर में 1028 जान जा चुकी है। अकेले रायपुर शहर में ही 14991 एक्टिव मरीज हैं। रायपुर के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुर्ग शहर में 1664 नए मरीज मिले। इन नए आंकड़ों के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15297 हो गई है। बुधवार को 6 लोगों की मौत हुई।

वहीं राजनांदगांव में 873 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, 1 शख्स की मौत हुई। राजनांदगांव में 5423 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। बिलासपुर शहर में 600 नए संक्रमित मिलने के बाद इस शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2786 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.