Indian Republic News

पानी के तेज बहाव का शिकार हुआ सायकल सवार , पुलिसकर्मी ने रस्सी फेंक बचाई जान.

0

- Advertisement -

सूरजपुर, बिनोद गुप्ता: सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत धरसेड़ी में मूसलाधार बारिश होने के कारण छोटे-मोटे नाले उफान पर आ गया है घटना आज सुबह तड़के की है जब एक व्यक्ति ग्राम पंचायत धरसेड़ी के दरी पारा जिनका नाम है सोमार साय सिंह साइकिल से घर को जा रहा था तभी धरसेड़ी कन्या हाई स्कूल के समीप रपटा पुल में ऊपर से बहता पानी व्यक्ति साइकिल सहित पार करने लगा पानी के बहाव में बह गया ।

ठीक उसी रास्ते से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी जिनका नाम है रमेश सारथी इन्होंने साहस का परिचय देते हुए आनन-फानन में रस्सी फेंक कर व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला गया उस पुल की ऊंचाई कम होने के कारण हमेशा बरसात में इस प्रकार की दुर्घटना होती रहती है जिस की जानकारी प्रशासन को दी गई है परंतु आज तक सुधार नहीं किया जा सका जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कुछ दिन बाद स्कूल भी चालू होने वाला है अब देखना होगा जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस पर क्या ठोस उपाय करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.