Indian Republic News

पाकिस्तान की करतूत: देर रात ड्रोन से फेंका गया विस्फोटक, BSF चला रही सर्च अभियान

0

- Advertisement -

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम दिया गया है. अजनाला के पंझग्रहिया इलाके में मंगलवार देर रात पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन से विस्फोटक फेंका गया है. सूचना के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया. जानकारी के मुताबिक, विस्फोटक फेंके जाने की सूचना के बाद इलाके में बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया जिसके बाद विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पंझग्रहिया इलाके में दो जगहों पर विस्फोटक सामग्री मिली है जिसे जब्त कर नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

पंजाब से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से समय-समय पर नापाक हरकत की जाती रही है. ड्रोन के जरिए विस्फोटक, मादक पदार्थ और अन्य संदिग्ध सामानों को भेजा जाता रहा है. हर बार भारतीय सेना मुस्तैदी से पाक की हर नापाक कोशिश को नाकाम कर देती है. बता दें कि बीएसएफ (Border Security Force) ने दिसंबर में भी पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया था. सूत्रों ने बताया था कि ड्रोन को पाकिस्तान वाले इलाके से उड़ाया गया था. पता चला था कि ड्रोन मेड इन चाइना है. पिछले कुछ महीनों में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन्स के मिलने की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.