बलरामपुर- रामानुजगंज: एक तरफ छत्तीसगढ़ में चल रही 112 सेवा को अवॉर्ड दिया जा रहा है पर ग्रामीण अंचलों में अव्यवस्था ऐसी एंबुलेंस के अभाव में ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जा रहा है। घटना बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत से राजू की है जहां एक पंडो जनजाति के डेढ़ वर्षीय मासूम की इलाज के अभाव में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत से लाजो के यादव पारा में रहने वाले विनोद पांडे के डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज को निमोनिया हो गया था उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसके इलाज के लिए परिजन रामानुजगंज सीएचसी लाना चाहते थे। उन्होंने एंबुलेंस के लिए 108 112 में कई बार फोन किया। पर कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद तत्काल इसकी सूचना सनावल में 108 के कर्मचारी को दी गई इसके बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। एंबुलेंस के अभाव में बच्चे को इलाज ना मिलने से बच्चे की मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।