महेंद्र देवांगन – यह मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लाक के ग्राम पंचायत सुदामा नगर का है जहां ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधि के कार्यों के प्रति नदारद दिखाया है गांव के सरपंच राम साय पैकरा द्वारा गांव के विकास के कार्यों में लापरवाही करते हुए 14वें वित्त एवं 15 वे वित्त की संपूर्ण राशि का गबन किया एवं बिना उपसरपंच एवं पंचों की जानकारी के बगैर गांव में गौठान का कार्य प्रारंभ किया गया और ऐसे भूमि पर प्रारंभ किया गया जहां पर कई गरीब किसान खेती कर अपना जीवन निर्वाह करते थे जिससे गांव के उपसरपंच एवं पंच उनके इन कार्यों से नाखुश थे एवं सरपंच के ऐसे कार्यों से परेशान होकर परेशान होकर समस्त पंचगन इसकी शिकायत भैयाथान जनपद पंचायत में अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 15 दिवसीय कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है अब यह देखना है कि ऐसे दोषी सरपंचों पर अनुविभागीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं