Indian Republic News

पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत कसकेला (करसू)में हुआ शुभारंभ।

0

- Advertisement -

IRN.24-महेश ठाकुर

कसकेल– भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसकेला(करसू) में पचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच कसकेला खोपा बनाम गोविंदपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोविंदपुर के टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए कसकेला खोपा की टीम को आमंत्रित किया, कसकेला की टीम ने निर्धारित 10 ओवर्स में 127 रन 4 विकेट खो कर बनाया। वही जवाब में गोविंदपुर के टीम ने निर्धारित 10 ओवर मे मात्र 69 रन पर पूरी टीम सिमट गई।इस ई कसकेला की टीम विजई रही। मैच में निर्णायक का भूमिका महत्वपूर्ण रूप से निभाए मोहम्मद अफगुल अंसारी करवां, उमेश पैकरा कसकेला । वही दूसरा मैच खेला गया चठीरमा बनाम खरसुरा मध्य जिसमे खरसुरा की टीम विजय रहा। प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ही होंगे जिसमें

प्रवेश शुल्क ₹2100 है।

पुरस्कार के रूम में

विजेता टीम को 22222/- रुपए नगद एवं कप साथ में।

उप विजेता टीम को 11111/-रुपए नगद एवं कप साथ में

मैन ऑफ द सीरीज 1100 रुपए नगद कप एवं

मैन ऑफ द मैच ₹500 फाइनल में दिया जाएगा।

मैच का शुभारम्भ उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही श्रीमती यशोदा पैकरा जी (सरपंच ग्राम पंचायत कसकेला) सभी खिलाड़ियों का उत्सावर्धन कर संदेश दिया की खेल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं खेल से दिमाग और मन मस्तिक का विकाश होता है तो खेल खेलते रहना चाहिए ।

साथ में रहे उपाध्यक्ष- श्रीमती आशा लता पैकरा जी (उप सरपंच ग्राम पंचायत कसकेला) सचिव श्री देवेश्वर सिंह जी ग्राम पंचायत कसकेला श्री राम प्रसाद पैकरा जी (भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कसकेला) श्री बहाल राम पैकरा जी श्रीमती देवन्ती पैकरा जी (भू.पू.उप सरपंच ग्राम पंचायत कसकेला) श्री ललन सिंह जी (सरपंच ग्राम पंचायत करवां )श्री द्वारपाल पैकरा जी (भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कसकेला) श्री रामशरण पर जी श्री शिव कुमार सारथी जी श्री सत्यनारायण गुरूजी श्री विकास यादव जी (अध्यक्ष युवा मितान क्लब कसकेला) श्री शिव कुमार सारथी जी श्री आगर साय देवांगन जी श्री जुगन राम पैकरा जी श्री राय सिंह जी श्री बाबूलाल चौधरी जी श्री राम कुमार सारथी जी संतोष कुमार यादव जी खरसुरा साथ ही प्रतियोगिता संचालन कर रहे है मो. अबुल अंसारी (सी.जी.पी.एस.दतिमा/करवां), वीरेंद्र पैकरा,खेल साय पैकरा, उमेश पैकरा , सुनील कुमार पैकरा ,सत्यवान पैकरा ,अनिल कुमार रवि,मनीष कुमार पैकरा ,अमन पैकरा ,रिंकू पैकरा ,मनोज कुमार पैकरा, संतोष कुमार पैकरा, ज्ञानी राजवाड़े चठीरमा ,वीरेंद्र कुमार खरसुरा आलोक जायसवाल खरसुरा प्रज्ञा कुशवाहा करवा एवं भारी संख्या में आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.