Indian Republic News

पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत कसकेला 2023-24 का भव्य रूप से हुआ फाइनल एवं समापन समारोह हुआ संपन्न

0

- Advertisement -

IRN.24- महेश कुमार

सूरजपुर/कसकेला-पंचायत स्तरीय महाकुंभ का क्रिकेट प्रतियोगिता कई वर्षों से लगातार शानदार आयोजन करते आ रहे ग्राम पंचायत कसकेला में आज 2023-24 का फाइनल व समापन समारोह 18/02/2024 को भव्य आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े जी प्रतिनिधि (श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी,विधायक भटगांव व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेश्वर पैकरा जी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 श्रीमती गीता सत्यनारायण जायसवाल जी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2, श्री मोहन शर्मा जी मंडल अध्यक्ष लटोरी श्री ललन सिंह जी सरपंच करवां श्री छात्रधारी सिंह जी सरपंच जुडवानी श्री विश्वनाथ सिंह जी सरपंच कसलगिरी श्री कालेश्वर पैकरा जी सरपंच करसू ज्ञानचंद जी महामंत्री मंडल लटोरी श्रीमती आशा लता पैकरा जी उपसरपंच कसकेला श्री राम प्रसाद पैकरा जी पूर्व सरपंच कसकेला श्री रामशरण पैकरा जी उप सरपंच प्रतिनिधि कसकेला श्री सुशील कुमार पैकरा जी मनरेगा सचिव कसकेला श्री बहाल राम पैकरा जी श्री मानसाय पैकरा जी श्री देवेश्वर सिंह जी सचिव कसकेला श्री धीरन राम पैकरा जी श्री रामफल पैकरा जी श्री आगर सायं देवांगन जी भुवनेश्वर पैकरा जी छत्रपाल पैकरा जी भगवती पैकरा , नमता राजवाड़े जी भोला शंकर जी शिव कुमार सारथी जी संतोष कुमार पैकरा जी दशरथ पैकरा जी प्रज्ञा कुमार कुशवाहा जी प्रकाश कुशवाहा जी मनीष मेडिकल कसकेला इनके अलावा इस भव्य कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही श्रीमती यशोदा पैकरा जी सरपंच ग्राम पंचायत कसकेला एवं द्वारपाल पैकरा जी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कसकेला के शुभ कर कमल से यह भव्य आयोजन का आगाज हुआ।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत कसकेला में दो फाइनल कराया गया पहले फाइनल बजरंग 11 खरसुरा एवं करसू फाइटर के मध्य खेला गया जिसमें बजरंग 11 खरसुरा ने मैच जीता करसू फाइटर की टीम निर्धारित 10 ओवर के मैच में 85 रन बनाए वही बजरंग 11 खरसुरा को 86 रनों का लक्ष्य दिया जिसे आसानी से पूरा कर लिया ।वहीं दूसरा फाइनल महा मुकाबला फाइटर क्लब मेंन्ड्रा खुर्द एवं चैंपियन 11 महेशपुर के मध्य खेला गया जिसमें चैंपियन 11 महेशपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर्स के खेल में महज 9.01 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेंन्ड्रा फाइटर की टीम पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य तक आसानी से पहुंच गया ।पहला फाइनल मैच के मैन ऑफ द सीरीज रहे तुलेश्वर यादव जी (1100/-)खरसुरा से वही दूसरा मैच के मैन ऑफ द सीरीज रहे छोटन (1100/-)महेशपुर से वहीं पहले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे विनय खरसुरा (500/-)से वही दूसरे मैच के मैदान पर मैच रहे विकी राजवाड़े(500/-) मेंन्ड्रा से जिन्होंने तीन ओवर में 17 रन देकर सात विकेट चटकाए।दोनों मैच के विजेता टीम बजरंग 11 खरसुरा को 22222/-रू नगद एवं कप फाइटर क्लब महिंद्र को 22222/-रू नगद एवं कप तथा उप विजेता टीम करसू फाइटर टीम को 11111/-रू नगद एवं कप और चैंपियन 11 महेशपुर की टीम को 11111/-रू नगद एवं कप प्रदान किया गया।मैच का आंखों देखा हाल और मंच संचालन मोहम्मद अबुल फजल अंसारी द्वारा किया गया वहीं मैच में अंपायर अफगुल अंसारी एवं रिंकू पैकरा जी के द्वारा किया गया।फाइनल एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े जी ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन के रूप में बताया कि खेल जिंदगी के हम खड़ी है इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए एम खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है, साथी उन्होंने इस भव्य आयोजन करता कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कमेटी के सदस्य में सत्यवान पैकरा सुनील पैकरा उमेश पैकरा वीरेंद्र कुमार पैकरा खेल साय उर्फ पिंटू पैकरा अमन पैकरा रिंकू पैकरा जुगेश पैकरा मनीष पैकरा मनोज कुमार रितेश संदेश आकाश प्रियांशु राहुल आर्यन नीलम पैकरा एवं कृति पैकरा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.