Indian Republic News

पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ऑन लाइन किया लटोरी बैंक शाखा का उद्घाटन

0

- Advertisement -


सूरजपर-मोहिबुल हसन….आज तहसील लटोरी के मुख्यालय में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लटोरी के प्रांगण में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा लटोरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि टी.एस.सिंहदेव मंत्री स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अध्यक्षता डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री सकारिता एवं स्कूल शिक्षा विभाग विशिष्ट अतिथि श्री पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव छ.ग. शासन के कर कमलों से सम्पन्न किया गया। ज्ञात हो कि टी.एस. सिंहदेव ने ऑनलाईन के माध्यम से कृृषकों सम्बोधित किया।
शाखा लटोरी बैंक का 29 वां शाखा है। शाखा अन्तर्गत समिति लटोरी, कसलगिरी, कल्याणपुर एवं सिलफिली संचालित होंगे। इन समितियों के कृषकों सहित वर्तमान मंे शाखा लटोरी में कुल 3300 खातों का संचालन होगा। वर्तमान में कुल 11 करोड़ ऋण व्यवसाय है।
उद्घाटन अवसर पर जिला सूरजपुर के कलेक्टर द्वारा लटोरी शाखा के संचालन पर प्रशन्नता व्यक्त किया गया एवं कृषकों और शासन को धन्यवाद दिया साथ बैंक को कृषकों के सेवा हेतु निर्देशित किया कि किसी भी किसान, खातेदार को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए, शासन के मंशानुसार कृषकों के लिए बैंक खोला गया है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री द्वारा कृषकों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि श्री पारसनाथ राजवाड़े ने किसानों सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों वे सदैव किसानों साथ खड़े रहेंगे। उनके अथक प्रयास से लटोरी शाखा का शुभारम्भ हो सका। उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमिटी श्री जे.पी. श्रीवास्तव के द्वारा समितियों में होने वाले सूखत कमी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा सूखत की राशि बीमा कम्पनियों द्वारा कराये जाने की बात कही गई। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री रामदेवराम ने उपने उद्बोधन में छ.ग. शासन, जिला प्रशासन एवं कृषकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन के योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से लेंवे एवं 10 हजार तक के राशि का भुगतान समितियों से माइक्रो एटीएम द्वारा करने के लिए कहा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी ने कृषकों करते हुए कहा कि बैंक का अधिक से अधिक लाभ लें।
कार्यक्रम में सम्मानीत अतिथि श्रीमती भगवती राजवाड़े, गोवर्धन सिंह, अर्जुन देवांगन, दिनेश राजवाड़े, राजू सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन श्री आर. के. खरे के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.