Indian Republic News

पंचायतों में ई-श्रम कार्ड बनाने लगेगा शिविर

0

- Advertisement -

सूरजपुर-….. जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपोषित ‘‘आर्दष आदि ग्राम योजना‘‘ अंतर्गत ई-श्रम कार्ड बनवाने हेतु 17 फरवरी 2022 को विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम कौषलपुर में षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में हितग्राहियों के ई-श्रम कार्ड तैयार किया गया। आर्दष आदि ग्राम योजना अंतर्गत जिले के चार विकासखंड के पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इसके तहत 18 फरवरी को परषुरामपुर, 21 फरवरी को सावारावां, 23 फरवरी को पण्डोनगर एवं 25 फरवरी को ब्रम्हपुर में ई-श्रम कार्ड तैयार किये जाने हेतु षिविर का आयोजन किया जायेगा। योजना जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित, ए0एफ0सी0 फाउन्डेषन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एवं श्रम विभाग जिला प्रषासन सूरजपुर के सहयोग से किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.