Indian Republic News

नेशनल लोक अदालत में हुए कई पक्षकारों के समाधान

0

- Advertisement -


एस.एम. पटेल
वाड्रफनगर
वाड्रफनगर सिविल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जहां न्यायालय से जुड़े प्रकरण ,बैंकों के प्रकरण एवं नगर पंचायत व बिजली विभाग के प्रकरण शामिल कर सुनवाई किया गया , वहीं सिविल न्यायालय वाड्रफनगर के 148 प्रकरणों में 22 प्रकरणों पर राजीनामा योग्य मामलों में आपसी समझौते के आधार पर सुनवाई के उपरांत दोनों पक्षों के सहमति पर प्रकरण समाप्त किया गया इसी तरह बैंकों के बहुत से मामलों में सुनवाई की गई जिनमें कई डिफाल्टर एवं चेक बाउंसिंग से जुड़े प्रकरणों की भी सुनवाई की गई सुनवाई के दौरान बैंक एवं ग्राहक के मध्य आपसी तालमेल के आधार पर प्रकरणों का निराकरण हुआ , नगर पंचायत व बिजली विभाग के बकाया बिल भुगतान से जुड़े प्रकरणों का निराकरण किया गया निराकरण से जहां दोनों पक्षों में राजी खुशी के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिले वही पीड़ित पक्षों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई लोक अदालत के आयोजन को लेकर पक्षकारों ने भी इस आयोजन के लिए जजों के प्रति आभार व्यक्त किया ‌,
वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आयोजित लोक अदालत में प्रस्तुत प्रकरणों की सुनवाई कर रहे सिविल कोर्ट वाड्रफनगर के न्यायधीश अनंतदीप तिर्की ने बताया कि कोविड-19 की वजह से नालियों में न्यायालयों में बहुत सारे प्रकरण लंबित हो गए हैं जिसकी सुनवाई में विलंब हो रहा है जिसको लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ताकि पक्षकारों को समय रहते न्याय मिल सके एवं उन्हें आर्थिक ,मानसिक, क्षति से राहत मिले एवं दोनों पक्षों में आपसी वैमनस्यता को मिटाकर बेहतर तालमेल स्थापित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.