सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)….. कलेक्टर, जिला सूरजपुर डॉ.गौरव सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ.आर.एस.सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 23 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक निःशुल्क कैंसर उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैंसर उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है । कैंप में 30 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त पुरूष एवं महिला आकर कैंप का लाभ ले सकते हैं । उक्त कैंप में ब्लडप्रेशर एवं ब्लडशुगर का जांच भी निःशुल्क किया जायेगा ।