Indian Republic News

नगर सैनिक बिहारी लाल के सेवाभाव के कायल हैं अधिकारी व नागरिक

0

- Advertisement -


थाना परिसर को चकाचक बनाने में जुटे नगर सैनिक के कार्यों की सराहना


सूरजपुरमोहिबुल हसन….थाना परिसर को चकाचक करने में जुटे एक नगर सैनिक की तारीफ सभी कोई कर रहा है।उक्त नगर सैनिक अपनी पदस्थापना के बाद कोतवाली परिसर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने में न केवल अपना समय दे रहे हैं बल्कि स्वयं के खर्च से साफ-सफाई से लेकर अव्यवस्थित पेड़ पौधों को भी व्यवस्थित करने में जुट गए हैं यह नगर सैनिक बिहारी लाल प्रजापति है जो सेवा भाव के लिए जाने पहचाने जाते हैं। बिहारी लाल कोतवाली में जब पदस्थ हुए थे कोतवाली परिसर अव्यवस्थित व कचरे के ढेर से लदा पड़ा था जिसे देखकर उन्हें रहा नहीं गया और वे कोतवाली परिसर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने में जुट गए इसके लिए उन्होंने स्वयं साफ सफाई करते हैं और अव्यवस्थित पेड़ पौधो को व्यवस्थित कर कोतवाली परिसर को चकाचक कर दिया है।

उनका मानना है कि कोतवाली परिसर में पहुंचने वाले लोगों के मानस पटल पर कोतवाली की सुंदर व्यवस्था अंकित हो और परिसर में उन्हें सुकून महसूस हो। बिहारीलाल बताते हैं कि जहां भी वे रहते हैं ऐसी व्यवस्था को बनाए रखने में पीछे नहीं रहते ,बगैर हिचकिचाहट के एक जिम्मेदार सैनिक की तरह काम करना चाहते हैं।उनका मानना है कि इसके लिए वे उच्च अधिकारियों के निर्देश का भी इंतजार नहीं करते अपनी तरफ से जो बन पाता है समर्पण भाव के साथ काम करते हैं उन्हें खुद भी सुकून मिलता है। ज्ञात हो कि बिहारी लाल सेवा भाव के लिए पुलिस विभाग में जाने जाते हैं उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है वे उसका बखूबी निर्वहन करते हैं इसके लिए उनकी सराहना उनके उच्च अधिकारी ही नहीं बल्कि नागरिक भी करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.