Indian Republic News

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मतदान दलों का हुआ प्रारम्भ…

0

- Advertisement -

सूरजपुर-(महेश ठाकुर IRN.24)

सूरजपुर/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगाए गए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज प्रारंभ हो चुका है। निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

जिसमें यह प्रशिक्षण विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) के लिए शासकीय बालक उ.मा.वि. सूरजपुर, भटगांव (05) के लिए पं. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर व प्रतापपुर (06) के लिए शासकीय कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण स्थल मे जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल के प्रषिक्षण प्राप्त कर रहें है। प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसमें उन्हें निर्वाचन के संबंध में दी जाने वाली जानकारी को निश्चित समय अवधि मे उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके साथ ही भटगांव विधानसभा मे 17 प्रत्याशी होने की स्थिति मे दो बैलेट यूनिट लगेंगे जिसके लिए उन्होंने भटगांव के मतदान दल वालों को पर्याप्त अभ्यास करने के लिए कहा। इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान उन्होने सभी को अपने नियत समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान कर्मी द्वारा प्रशिक्षण स्थल में ही डाक मतपत्र के किये जा रहे मताधिकार स्थल का भी निरीक्षण किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.