सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी परिपेक्ष्य में रविवार को मुखबीर की सूचना पर रामानुजनगर थाना की पुलिस ने ग्राम तिवरागुड़ी में घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित भोजराम पिता स्व. अवतार राम उम्र 38 वर्ष निवासी केशवनगर, विश्रामपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी व उनकी टीम सक्रिय रही।