Indian Republic News

देश के प्रकृति परीक्षण अभियान से होगी स्वास्थ्य भारत सपने का साकार, अब कोई नहीं होगा बीमार

0

- Advertisement -

सूरजपुर/जरही(डॉ प्रताप नारायण सिंह)IRN.24… :-आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक देश का प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भारत के सभी वयस्क नागरिकों का प्रकृति परीक्षण आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना है। इसी कड़ी में आज दिनांक 13/12/2024 को को जिला आयुष अधिकारी डॉ शशि बाला जयसवाल के मार्गदर्शन में प्रतापपुर विकास खंड अंतर्गत न्यायलय नायब तसीलदार कार्यालय जरही सूरजपुर में नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े एवं सभी स्टॉफ का प्रकृति परीक्षण,अभियान के जिला समन्वयक डॉ संतोष सिंह जिला , डॉ मेघा शिल्पी के द्वारा किया गया । जिला समन्वयक डॉ सिंह द्वारा बताया गया कि प्रकृति परीक्षण एप्लीकेशन द्वारा आयुर्वेद में वर्णित प्रकृति परीक्षण से व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक संरचना एवं स्वभाव को समझने में सहायक होते हैं। जिससे व्यक्ति के शरीर में रोगों के प्रभाव को जानने में तथा औषधियों के चयन में सुविधा होती है। व्यक्ति के प्रकृति के अनुसार ही उसके स्वस्थ रहने हेतु, दिनचर्या एवं ऋतुचार्य निर्धारित होता है। इस एप्लीकेशन से हम गैर संचारी रोगों के रोकथाम करने में सफल होंगे और यह स्वास्थ्य के लिए एक क्रांति की तरह है,अतः सभी जो 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के आयु के नागरिक है उनको स्वास्थ्य के संकल्प और आयुर्वेद को आधार मानकर अपनी स्व स्फूर्ति से प्रकृति परीक्षण करवाने के लिए आवहन किए हैं।इस अभियान के तहत जरही के आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं सभी स्टॉफ के भी परीक्षण टीम द्वारा किया गया | इस अभियान को आगे बढ़ाने में आयुष्मान आरोग्य मंदिर जरही के कमलेश सोनी शोभा तिवारी, बृजेश तिवारी एवं सभी स्टॉफ, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों, आम नागरिकों का पूर्ण सहभागिता रही |

Leave A Reply

Your email address will not be published.