Indian Republic News

दुर्ग जिले में अवैध शराब का काला कारोबार: फल और सब्जियों की गाड़ी से हो रही महाराष्ट्र की शराब की तस्करी, 102 पेटियों के साथ 4 गिरफ्तार

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है यही वजह है कि पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा कि शराब कई जगहों पर तस्करी करते पकड़ी गई थी भिलाई के जामुल थाने की पुलिस ने महाराष्ट्र की देशी शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 102 देशी शराब की पेटियो को जप्त किया है अवैध शराब फल सब्जी व अन्य ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी गाड़ियों में लोड करके लाया जा रहा है दूसरे राज्यों की अवैध शराब की तस्करी दुर्ग जिले के जामुन थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में दबिश देकर 102 पेटी देशी शराब को पकड़ा मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन एक बार फिर से जामुल पुलिस को मुख्य तस्कर चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है पुलिस ने यूनिवर्सल फर्नीचर फैक्ट्री में छापा मारकर शराब और तस्करों को पकड़े गए आरोपियों में कोहका निवासी कृष्णा जंघेल, छावनी निवासी अनिल को का ,निवासी मुकेश साहू और योगेश साहू निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार किया गया लेकिन फैक्ट्री संचालक और मुख्य तस्कर अशोकराव अनिल यादव मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि चिचोला छुरिया बोरतलाव सहित अन्य बॉर्डर से शराब की तस्करी हो रही है पुलिस को अवैध के तस्करों की तलाश जिले में लगातार दूसरे राज्यों की अवैध शराब का काला कारोबार जारी है लेकिन पुलिस मुख्य सरगना तक पहुंच पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है दुर्ग जिले में पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब की बड़ी खेप दुर्ग भिलाई के अलग-अलग ठिकाने से बरामद की गई थी लेकिन करीबन 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक दुर्ग पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि हम मुख्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में मुख्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.