Indian Republic News

थाने के सामने खुद को बताया गैंगस्टर, रील वायरल होते ही अरेस्ट हुआ युवक

0

- Advertisement -

यूपी। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. दरअसल, एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था. इस वीडियो में गाजियाबाद के थाना मसूरी से निकलते हुए युवक ने वीडियो में अपने आपको गैंगस्टर बताया है. इंस्टाग्राम पर यह रील बनाने वाले इस युवक आकाश पण्डित को यह आभास नहीं था कि पुलिस सोशल मीडिया भी देख रही है. जब इस युवक का पुलिस थाने से बाहर निकलते हुए यह वीडियो, जिसमें पीछे से आवाज आ रही है कि अपने बाप को बता देना तेरा यार गैंगस्टर है… सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस की हिरासत में आने के बाद रील बनाने वाला युवक उठक-बैठक करता हुआ नजर आ रहा है. हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कह रहा है. इस पूरे मामले में एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि रील बनाने वाला युवक गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इकला इलाके का रहने वाला है. एएसपी आकाश पटेल ने कहा कि इस युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया लिया है और कानूनी कार्यवाही इसके खिलाफ की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से साबित हो गया है कि यूपी पुलिस गैंगस्टर के खिलाफ ही नहीं बल्कि गैंगस्टर बनने की सोच वालों के खिलाफ भी एक्शन में नजर आ रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.