Indian Republic News

तेज रफ्तार ट्रक और जर्जर सड़क की वजह से आज फिर एक युवक की चली गई जान.

0

- Advertisement -

सुरजपुर, विनोद कुमार गुप्ता: सूरजपुर जिले के अंतर्गत अम्बिकापुर से रेवटी रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है ।आने जाने वाले राहगीर को बाइक चलाते समय धूल के कारण सामने देखने एवं गड्ढों के कारण दुर्घटना का संभावना बना रखता है ।इसमें शासन- प्रशासन किसी की नजर नहीं जाती जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और भोली भाली जनता को जान गवाना पड़ता हैं ।इसी तरह का मामला आज करीब ११:३०बजे सामने आया है।

जरही से 3 किलोमीटर दूर कपसारा टर्निंग के पास बाइक ओर ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हुई।जिसमें एसईसीएल कर्मी बनारसी गुप्ता को अपनी जान गवानी पड़ी । मृतक ग्राम पंचायत चंद्रपुर का रहने वाला था ।ट्रक नंबर सीजी 15 एसी 4574 जो कि राजनांदगांव से वाद्रफनगर मुर्गा दाना लेकर जा रहा था जिसका गाड़ी मालिक मनोज जैन बताया जा रहा है ।मौके पर भटगांव थाना स्टाफ सीपी तिवारी और संजय चौहान ने पहुंच कर भीड को काबू किया और रोड को खाली करवाया। ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304A लगा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। देखना होगा कि रोड की स्थिति कब तक सुधरेगी या ऐसे ही आए दिन दुर्घटना होते ही रहेगी। विकास सिर्फ कागजों के पन्नों तक सिमट कर रह गया है। रोड का मरम्मत का काम कुछ दिन पहले ही किया गया था पर इतना घटिया किस्म का पेंच रिपेयरिंग का काम किया गया की पूरी सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस कारण आए दिन रोड एक्सीडेंट बढ़ गया है। अब देखना होगा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और सरकार के जनप्रतिनिधि क्या उपाय करते हैं ताकि किसी निर्दोष आदमी की जान ना जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.