Indian Republic News

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त

0

- Advertisement -

प्रदीप राजवाड़े(IRN.24)

सूरजपुर/IRN.24… – गिरवारगंज से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सूरजपुर के समीप औद्योगिक क्षेत्र ग्राम गिरवरगंज में बीती रात लगभग 2 बजे विश्रामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रमांक CG29 A 4316 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विपरीत दिशा में बने हनुमान मंदिर से टकराकर बांस की झाड़ियां में पलट गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मंदिर के कुछ हिस्से टूट गए, वही कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई जिसमे से एक का हाथ टूटना बताया जा रहा है। मौके से तीनो फरार हैं और गाड़ी प्रेमनगर की बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.