Indian Republic News

तातापानी महोत्सव 2022 की तैयारी हेतु कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी

0

- Advertisement -



एस.एम. पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले के प्राकृतिक धरोहर तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2022 के तैयारी हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार ने विगत दिवस तातापानी स्थल में भ्रमण के दौरान पाये गये कमियों को सुधार कर 25 दिसम्बर 2021 तक कार्य पूर्ण करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने वनमण्डाधिकारी को रेस्ट हाउस की समस्त सुधार कार्य एवं समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, अहाता की पोताई, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण फेंसिंग का सुधार एवं पोताई कार्य, सड़क किनारे एवं परिसर में स्थित पौधों की साफ-सफाई ट्री-गार्ड की मरम्मत एवं पोताई कार्य तथा मेन गेट के पास छायादार एवं अन्य शोभायमान पौधे की रोपण का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज एन.एक्का, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग लावण्य पुष्प परगनिहा को तातापानी स्टेज प्रांगण की साफ-सफाई, समतलीकरण, हेलीपेड एवं स्टेज मरम्मत सम्पूर्ण मेला स्थल का ले-आउट विभागीय स्टॉल, झूला, पार्किंग, प्रवेश एवं निकासी द्वार एवं दुकानों इत्यादि का ले-आउट प्लान, मुख्यमार्ग से मंदिर परिसर के सड़क को मरम्मत, व्हीआईपी एण्ट्री हेतु मंदिर परिसर से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने हेतु सड़क सुधार कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यू.के. राठिया को नवाडीह एवं कोसाबाड़ी से तातापानी परिसर में निर्मित शौचालय, सामुदायिक भवन, रेस्ट हाउस, मंदिर एवं कार्यक्रम स्थल तक कनेक्टिंग पाईप लाईन विस्तार कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण मण्डल आर. नामदेव, सहायक अभियंता क्रेडा
सुमन किशोर किण्डो, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विद्युत एवं यांत्रिकी रीतारेन को तातापानी परिसर में स्थित समस्त सोलर लाईट, स्ट्रीट लाईट, गार्डन लाईट एवं विद्युत व्यवस्था का सुधार तथा खम्भों की पेंटिंग एवं सुधार कार्य करने के निर्देश दिय हैं। कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कमला प्रसाद यादव को मंदिर परिसर में व्हीआईपी एण्ट्री हेतु सभी कनेक्टिंग, सड़क सुधार एवं मरम्मत कार्य, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर के.के सिंह को मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् बलरामपुर सुमित गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत रामानुजगंज दीपक एक्का को समस्त तातापानी परिसर एवं चिल्ड्रन पार्क की साफ-सफाई तथा झूलों का सुधार कार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय के.के.जायसवाल को मंदिर परिसर क्षेत्र में नाली, तालाब, घास की साफ-सफाई, मंदिर के सामने वाले अहाता की पोताई, दिवाल लेखन, मंदिर परिसर एवं  तालाब में रेलिंग कार्य तथा जल कुण्ड का मरम्मत एवं साफ-सफाई तथा बोर्ड लगाने का कार्य, डीआईओ एनआईसी बलरामपुर सौरभ कुमार, ईडीपीएम चिप्स देवेश्वर कश्यप को व्हीआईपी पास जारी करने हेतु होलोग्राम/बारकोड डिजाईन कार्य का दायित्व सौंपा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.