Indian Republic News

ड्रग्स की बड़े खेप के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, महिला तस्कर भी शामिल

0

- Advertisement -

कोरबा। छत्तीसगढ़ पिलस आजकल नशे के काले कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर की नारकोटिक्स सेल और सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कर 3 आरोपियों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद किया गया। ये तस्कर खतरनाक ड्रग्स एमडीएमए ब्रिकी करने के लिए हाइटेक बस स्टैण्ड तिफरा से रायपुर की ओर जाने वाले थे। नारकोटिक्स सेल और सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार रायपुर जाने वाली बस के आसपास लोगों से पूछताछ की। जहाँ 3 लोग पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे। उनकी घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस के पूछने एक ने अपना नाम धर्मेन्द चैहान यूपी, दूसरा नीतेश डोडवानी दयालबंद बिलासपुर के साथ एक युवती सीमा यादव बांकी मोंगरा जिला कोरबा बताया। इनके कब्जे से 17 नग छोटी जिप पैकेट मे भरी हुई माद्रक पदार्थ एमडीएमए कुल वजनी 10 ग्राम, 1 नग इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, 1 नग फाईबर गिलास, 1 नग फाईबर प्लेट, 50 नग छोटी जिप पालीथीन और 3 नग स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है की कोरबा निवासी सीमा यादव के तार अभी भी कोरबा से जुड़े हैं। पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.