Indian Republic News

डोर टू डोर कोविड वैक्सिनेशन का जिला पंचायत सीईओ ने लिया जायजा

0

- Advertisement -


अनिल कुमार सूरजपुर

सूरजपुर/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन पर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा पात्र नागरिकों को कोविड-19 का शत प्रतिशत वैक्सीन लगाया जाना है। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज जिला पंचायत सीईओ ने सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम बसदेइ एवं भैयाथान ब्लॉक के ग्राम जूर, बंजा, डबरी पारा, कुसमुसी में डोर टू डोर वैक्सीनेशन चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों एवं परिजनों को कोरोना से बचने एवं प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाने समझाइश दी। जिस पर डबरीपारा के रामकुमार, बैजनाथ, सुखमनिया ने बड़े उत्साह के साथ टीका लगवाया। सीईओ ने ग्राम के सरपंच, सचिव सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को पात्र हितग्राहियों का डोर टू डोर जाकर शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने निर्देशित किया।



पीडीएस केंद्र में है टीका लगाने की व्यवस्था-

जिला प्रशासन के द्वारा पात्र हितग्राहियों को वैक्सीन लगवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पीडीएस केंद्र में भी वैक्सिंग लगाने की व्यवस्था की गई है जिससे राशन लेने आने वाले हितग्राही वैक्सीन लगाकर लाभान्वित हो सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने पीडीएस केंद्र जूर पहुंच कर वैक्सिन लग रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी राशन लेने आए नागरिकों को कोविड वैक्सीन की जानकारी देकर सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने समझाइश देकर प्रोत्साहित किया तथा सभी सरपंच, सचिव व पंच सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को शत प्रतिशत वैक्सिन के लिए मोहल्ला, पारा में शिविर लगाने के निर्देश दिये।
इस दौरान भैयाथान तहसीलदार ओ.पी. सिंह, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम, एसडीओ आरईएस कुजूर, जनपद सीईओ भैयाथान, आर.डी. साहू, एपीओ कीर्ति कुसरो, सुश्री स्वाती, मनीष सिन्हा, विजय एक्का, संजय सिंह, एस.पी. मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, अशोक साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.