Indian Republic News

ठेकेदार समेत 3 लोगों की मौत, कार और ट्रक की हुई टक्कर

0

- Advertisement -

कोरबा। नेशनल हाईवे 130 में फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लमना से लगे नेशनल हाईवे पर आज सुबह सड़क हादसा हुआ है. यहां सुबह तकरीबन 8 बजे रायपुर से उदयपुर की ओर जारी रही स्वीफ्ट कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में स्वीफ्ट कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और तीसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में तीनों मृतक ठेकेदार बताए जा रहा है. पंकज झा रायपुर निवासी, रमेश सिंह पिता नारायण सिंह उदयपुर, बुद्धिमान झा रायपुर पर्यटन विभाग में ठेकेदारी करते हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही बांगों पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना में मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.