Indian Republic News

ट्रेन में छिपाकर ले जा रहे थे 16 किलो गांजा, पुलिस ने दबोचा, यहां बैठा है मुख्य तस्कर

0

- Advertisement -

मुजफ्फरनगर। जीआरपी पुलिस ने नशीले पदार्थों के बड़े तस्कर को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बिहार का रहने वाला है। गांजे की यह खेप मुजफ्फरनगर में सप्लाई होनी थी। जीआरपी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम जीआरपी टीम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे संदिग्ध युवक को रोककर उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें कई पैकेट में 16 किलो 470 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है।

पकड़ा युवक बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के देवरिया थाना क्षेत्र के गांव लखनोरी निवासी असलम पुत्र सज्जाद है। वह गांजा तस्कर है। वह पंजाब में भी नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। इस मामले में उसके एक साथी निराला को भी आरोपित बनाया है। मुजफ्फरनगर में बेचने के लिए यह खेप लाई गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े आरोपी का चालान कर दिया। उड़ीसा में बैठा है मुख्य तस्कर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार असलम ने जानकारी दी, कि उसके गांव का ही रहने वाला निराला उसका साथी है। वह दोनों व उनके क्षेत्र के ही कुछ लोग नोएडा में नौकरी करते थे। वह दोनों लॉकडाउन लागू होने पर गांव चले गए थे। लॉकडाउन खुलने पर असलम वापस नोएडा आ गया था। निराला उड़ीसा में काम करने चला गया था। वहां वह गांजा तस्करों के संपर्क में आ गया। उसने इस धंधे में असलम को भी मिला लिया। निराला ट्रेन में छिपाकर गांजे की खेप नोएडा भेजता था। असलम वहां से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार आदि क्षेत्रों में गांजा बेचता था। जो खेप बरामद हुई है। उसे मुजफ्फरनगर में स्टेशन के पास मिलने वाले युवक को सौंपना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.