Indian Republic News

ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे निकल गई एक की मौत दूसरा गंभीर

0

- Advertisement -

हिमांशु दास विश्रामपुर- बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचलते हुए आगे निकल गई जिसे तत्काल पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई तो दूसरे युवक को गंभीर हालत होने पर अंबिकापुर रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार श्यामधन रजवाड़े आत्मज मनराज उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कसल गिरी एवं ओम प्रकाश आत्मा स्वर्गीय मदनलाल 25 वर्ष खरसूर सरई पारा अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी इ 1608 से खरसूरा से ग्राम कसल गिरी जा रहे थे इसी दौरान बिश्रामपुर मंगत राम चौक के पास पीछे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचडब्ल्यू 4028 कि चालक नान राम आत्मा रामनाथ निवासी जयनगर रेलवे स्टेशन ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को पीछे से ठोकर मार दी जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए जिसे कुचलते हुए आगे निकल गए ओम प्रकाश बुरी तरह से कुचला गया जबकि श्याम धनराज राजवाड़े का पैर टूट गया और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस थाना के एएसआई राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह ,आरक्षक अजय सिंह, बिहारी पांडे घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सा अधिकारी व बीएमओ डॉक्टर प्रशांत सिंह , डॉ मुकेश श्रीवास्तव की चिकित्सकीय टीम ने घायलों को बचाने के लिए बहुत कोशिश की परंतु अंततः ओम प्रकाश राजवाड़े ने दम तोड़ दिया जबकि श्याम धन राजवाड़े की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक ने ट्रक को महामाया एसोसिएट अंबिकापुर निवासी सुशील सेठ की होना बताया है जो सनावल से माल अनलोड कर रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर वापिस आ रहा था जबकि मृतक ओम प्रकाश राजवाड़े अपना साला श्याम धन को उसके गांव कशल गिरी बाइक से छोड़ने जा रहा था जहां दुर्घटना के शिकार हो गया। बताया जाता है कि दोनों बीती रात दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से रायपुर से खरसूरा ग्राम पहुंचे थे ।

मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस तो खूनी ट्रक हो जाती अग्नि के हवाले* घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना से लोग ज्यादा आक्रोशित थे ट्रक को अग्नि के हवाले करने की योजना बना ही रहे थे कि विश्रामपुर थाना के एसआई राजा राम राठिया ,प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अजय सिंह राव ,बिहारी पांडे आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और लोगों के इरादों पर पानी फिर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.