Indian Republic News

ट्यूबवेल खनन के नाम पर ठगी एसपी से हुई शिकायत….

0

- Advertisement -

सूरजपुर- जिले के भैयाथान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकोली मे
ट्यूबवेल खनन कराने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है जिसकी लिखित शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई है शिकायत कर्ता बालसाय राजवाड़े ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि त्रिलोचन चौधरी निवासी अमगाँव (साल्ही) एवं हूबलाल यादव ने ग्राम कसकेला निवासी अमित यादव एवं मनोज यादव तथा अन्य लोगों से शासकीय भूमि पर ट्युबवेल खनन कराने के नाम पर 65,000 हजार का ठगी किया गया, वही प्रार्थी ने एसपी को बताया कि अनावेदको ने अपने आप को केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का खास बता करकर रुपये की ठगी की ठगी करने वालों ने झांसे मे लेते हुऐ कहा कि सांसद मद से तीन दिनों के अंदर आपके भूमि पर 300 फिट का बोर खोदेंगे तथा तीन हार्सपावर का मोटरपंप भी लगा कर देगें
प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे चार – चार बोर का आदेश आया है तुम लोग ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनावा कर दो इस पुरे काम मे प्रत्येक व्यक्ति का 30

,000 रु. लगेगा इसी प्रकार 65,000 हजार रुपये अनावेदको के द्वारा लिया लिया गया है परिणाम स्वरूप आज तक ट्युबवेल का खनन नही कराया गया न ही पैसे वापस किये गये इस प्रकार अनावेदको ने आवेदक सहित अन्य लोगों से भी ट्युबवेल खोदवाने के नाम पर ठगी की है । वही आवेदक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि अब अनावेदक गण न फोन उठाते है और न ही उनके घर पर जाने से मिलते हैं कभी इत्फाक से मिल भी गये या किसी अन्य को मोबाइल से फोन करने पर उठा भी लिऐ तो आजकल भर मे ट्युबवेल खनन हो जायेगा कह कर सिर्फ अश्वासन देते रहते हैं वही अपने साथ ठगी होने के आशंका को देखते हुऐ आवेदकों ने अनावेदको के विरुद्ध ठगी करने का मामला दर्ज करने की एसपी से गुहार लगाई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.