Indian Republic News

टूल किट मामले में करंजी चौकी के बाहर भाजपा नेता बैठे धरने पर

0

- Advertisement -

महिबुल हसन / दतिमा मोड़– छत्तीसगढ़ में टूल किट के मामले को लेकर राजनीति काफी गर्म हो गई है। कांग्रेस ने जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप पात्रा के ऊपर प्रदेश के कई थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है तो वही किए गए एफआईआर के खिलाफ भाजपा उग्र नजर में आ रही है। जिले के विश्रामपुर मंडल अंतर्गत स्थित करंजी चौकी के सामने पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रामानंद जायसवाल, राजेश राजवाडे, संजय मानिकपुरी ने धरना देकर सरकार के खिलाफ की गई एवं की गिरफ्तारी करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने करंजी चौकी के सामने बैठकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ऊपर हुए एफआईआर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रामानंद जायसवाल ने बताया कि टूलकिट मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसके विरोध में भाजपा चौकी के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रही है भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार बैठा है देश हित की लड़ाई को भाजपा हर स्तर पर लड़ेगी वह टूल किट कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.