Indian Republic News

टीकाकरण स्थगित करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे

0

- Advertisement -

महेंद्र देवांगन / सूरजपुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आह्वान पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के जनमानस के टीकाकरण को राज्य सरकार द्वारा स्थगित किए जाने के विरोध में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में सूरजपुर जिले में ब्लैक डे मनाया गया।जिसमें सभी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल को जैसे व्हाट्सएप के डीपी प्रोफाइल फेसबुक के प्रोफाइल फोटो टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे समस्त स्वचालित सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को ब्लैक कर के ब्लैक डे फॉर छत्तीसगढ़ लिखकर और काला दिवस छत्तीसगढ़ लिखकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। जिसमें गैर राजनीतिक संगठन के साथ-साथ समाज के अन्य युवा वर्ग ने भी इस ब्लैक डे का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को ब्लैक कर विरोध प्रदर्शन में अपनी सहभागिता जताई।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने बताया की टीकाकरण के अभियान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही है उनके मैनेजमेंट के अनुरूप ही 45 वर्ष से अधिक उम्र का टीकाकरण अभियान भी अव्यवस्थित व निष्प्रभावी रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण में जो लापरवाही बरती जा रही है उसके खिलाफ में भारतीय जनता युवा मोर्चा 8 मई को जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती के नेतृत्व में बूथ स्तर तक जिलेभर में पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगी श्री भारती ने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप अच्छा निष्कर्ष निकालने में प्रदेश सरकार असफल होती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क पर भी उतरने को बाध्य होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.