Indian Republic News

जिले के प्रभारी मंत्री ने ली विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की

0

- Advertisement -

शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले- मंत्री डॉ.शिव डहरिया

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)…. जिले के प्रभारी मंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शासन की योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के मंशा अनुसार शासन के सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले सभी विभाग के अधिकारियों को योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप बिहारी, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, वन मंडल अधिकारी श्री बीएस भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सर्व एसडीएम, सीएमएचओ एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कोविड की स्थिति एवं वैक्सीनेशन, धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, धन्वंतरी योजना, सुपोषण अभियान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, वनाधिकार पत्र, गोधन न्याय योजना तथा नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी योजना की समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत् मॉनिटरिंग करने तथा समय पर सभी दवाई उपलब्ध कराने को कहा। प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने को कहा। डॉ.डहरिया ने स्वास्थ्य विभाग से कोरोना के लिए बेड व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिसिन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने के संक्रमण एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस अमला द्वारा समन्वय कर बेहतर कार्य किया जा रहा है सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उन्होंने पंजीकृत सभी कृषकों के धान खरीदने को कहा। धान खरीदी में किसी भी प्रकार की शिकायत न हो इसके लिए छोटे एवं सीमांत वर्ग के कृषकों के धान प्राथमिकता से खरीदी करने को कहा तथा धान का उठाव नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, बांटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने तथा विवादित प्रकरणों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्राकृतिक आपदा के कारण मृत्यु हुए परिजनों के 2011 तक के प्रकरणों को निराकृत कर लगभग 400 से अधिक आरबीसी 6 -4 के प्रकरणों का निराकरण कर लगभग 16 करोड़ रुपये सीधे हितग्राहियों को दिया गया है।। उन्होंने नगरी क्षेत्र में पट्टा वितरण की जानकारी ली तथा नगरी क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री डॉ.डहरिया ने धन्वंतरी योजना, , सुपोषण अभियान, राजीव भूमिहीन कृषि न्याय योजना, वनाधिकार मान्यता प्राप्त प्रकरणों की स्थिति, गोधन न्याय योजना तथा नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजना के बेेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जिले में बीते दिनों हुए ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का शीघ्र सर्वे कर क्षतिपूर्ति हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल व छात्रावास, आश्रमों के संचालन के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली तथा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्कूल-छात्रावास व आश्रमों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी से धान खरीदी, धान उठाव की जानकारी लेकर समय अवधि में उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की अवधि राज्य शासन द्वारा वृद्धि कर दिया गया है शेष बचे सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री डॉ डहरिया ने उचित मूल्य दुकानों के संचालन तथा राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा पहुंच विहीन क्षेत्र में हितग्राहियों को समस्या ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार उन्होंने छात्रावास में भोजन व्यवस्था, बेड व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी लेकर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया उन्होंने इसके लिए निरंतर छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.