Indian Republic News

जिला सूरजपुर के विभिन्न विकास खंडो के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता- 2024

0

- Advertisement -

महेश कुमार(IRN.24)

सूरजपुर/बतरा– आज दिनांक 21/2/2024 को जिला सूरजपुर के विभिन्न विकास खंडो के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं का जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता- 2024 कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल तथा सहायक संचालक रवींद्र सिंहदेव के मार्गदर्शन में श्री सुभाष राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य व श्री हीरालाल राजवाड़े (सांसद प्रतिनिधि) के अध्यक्षता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय-बतरा में सम्पन्न हुई। इस दौरान सावित्री सिंह सरपंच बतरा, फुलकेली मरकाम जनपद सदस्य , संतलाल सिंह, आनंद सिंह आर्मो ,महाजन राजवाड़े, चंदर सिंह मरकाम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिला के सभी विकासखण्डो के प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में शिक्षा, पानी, बिजली, सड़क के मुद्दे गूंजे। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो के मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। इसके द्वारा छात्रो में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, देशभक्ति, तथा राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत होती है, जिससे वे भविष्य में आदर्श नागरिक बन सकते है |

कार्यक्रम अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यालयीन छात्रों को भारतीय संसदीय व्यवस्था का परिचय कराना है, जिससे वे संसदीय व्यवस्था के सदन का अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री,मार्शल, इत्यादि पदासीन एवं उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे छात्रों को अध्ययन के साथ ही राजनीति में सत्ता और विपक्ष की क्या भूमिका होती है, सत्ता पक्ष और विपक्ष पक्ष के बीच नोकझोंक बढ़ने और विपक्ष के वाक आउट करने का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है| इस कार्यक्रम मे छात्रों को ही सदन का अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, आदिवासी मंत्री, पर्यटन मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय मंत्री, सांसद सदस्य, सचिव, मार्शल, पत्रकार, विदेशी आगंतुक इत्यादि बनाकर संसद की कार्यवाही का जीवंत प्रदर्शन किया गया। संसदीय कार्यवाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो का चयन निर्णायको के माध्यम से किया गया। चयनित छात्र स्पीकर के लिए राबिया बशरी, सर्वश्रेष्ठ वक्ता पक्ष के लिए चित्रलेखा राजवाड़े एवं नेता प्रतिपक्ष के लिए खुशी सोनी को उपस्थित अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।नसीम अंसारी ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय संसदीय संस्थाओ की कार्य पद्धति का व्यावहारिक अनुभव कराना एवं भावी मतदाताओ के मानस पटल में लोकतान्त्रिक मूल्यों की सुदृढ स्थापना के साथ- साथ परस्पर स्वस्थ व अनुशासित चर्चा के माध्यम से समाधान प्राप्ति के सर्वाधिक सुगम-स्वीकार्य मार्ग की महत्ता से परिचित कराना है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे शरदेंदु शुक्ला सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी ,कार्यक्रम प्रभारी नसीम अली अंसारी, नोडल अधिकारी व प्राचार्य सेजेस ,बतरा गोवर्धन सिंह, चित्रकांत जायसवाल प्राचार्य , सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी फूल साय मरावी, घनश्याम सिंह सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, अमरबेल एक्का, रामकरण राजवाड़े,मुन्ना सोनी,अभय वर्मा,राकेश ,रवि, उत्कृष्ट यादव ,निर्णायक की भूमिका उत्तम प्रसाद राजवाड़े, प्राचार्य एवं कार्यक्रम संचालन फातमा सोगरा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.