Indian Republic News

जिला सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

0

- Advertisement -



एस.एम .पटेल
बलरामपुर

सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह नेताम की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुरूप बिन्दुवार सदस्यों के द्वारा चर्चा की गयी। शिक्षा विभाग से जुड़े विषयों के चर्चा के दौरान अतिथि शिक्षक के नियम विरूद्ध नियुक्ति पर सभा द्वारा जांच किये जाने हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया। साथ ही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संलग्न शिक्षकों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सभा द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। ग्राम पंचायत पकरी में खाद्यान्न वितरण की समस्या को लेकर की गई चर्चा में खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न वितरण की समस्या का निराकरण कर दिया गया है। दो किलोमीटर से अधिक दूर से खाद्यान्न लाने-ले जाने के संबंध हो रही समस्याओं के बारे में सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने खाद्य अधिकारी को सुगम व सुरक्षित खाद्यान्न वितरण के लिए क्या किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, परिवहन विभाग तथा कृषि विभाग के निर्धारित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष राधा सिंहदेव, सभी सदस्यगण, सांसद/विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्टेला खलखो एवं जिले के समस्त विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.