जिला पंचायत सीईओ ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण, अनुपस्थित मितानिनो के मानदेय रोकने हेतु बीएमओ को दिए निर्देश
सूरजपुर/30 अप्रैल 2021/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव द्वारा आज टीकाकरण केन्द्र चन्दरपुर, कुरूवां (नावापारा), पचिरा, जयनगर तथा सिलफिली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत टीकाकरण केन्द्र चन्दरपुर में 05 मितानिन कार्यरत हैं, जिसमें सभी अनुपस्थित रहे। मितानिकों को अनुपस्थि देख कार्यपालन अधिकारी ने मितानिनों का मानदेय रोकने हेतु संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया एवं निरीक्षण के दौरान 85 व्यक्तियों हेतु वैक्शीन उपलब्ध था, जिसे आज ही पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
टीकाकरण केन्द्र नावापारा कुरूवां का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान 32 व्यक्तियों हेतु वैक्शीन उपलब्ध था, जिसे आज ही पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किये है। ग्राम पंचायत पचिरा के ईट भट्टा में कार्यरत् मजदूरों द्वारा टीकाकरण नहीं कराया जा रहा था, जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा टीकाकरण लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया एवं संबंधित पटवारी व भट्टा संचालक को उन्हें प्रेरित कर नजदीकी टीकाकरण सेंटर तक ले जाकर टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्हें मास्क पहनने, 2 गज दूरी बनाकर रहने की भी सलाह दी गई।
उन्होंने टीकाकरण केन्द्र जयनगर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत मुस्लिम समुदाय के लोगों को टीकाकरण कराये जाने हेतु उनके मौलवी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एवं निरीक्षण के दौरान 100 व्यक्तियों हेतु वैक्शीन उपलब्ध था, जिसे आज ही पूरा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
टीकाकरण केंद्र सिलफिली का निरीक्षण दौरान वहां अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एवं जो व्यक्ति टीकाकरण कराना नहीं चाहते हैं। उन्हें सचिव को संबंधित पी.डी.एस दुकान संचालक के साथ उनके घर जाकर टीकाकरण हेतु प्रोहित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एवं टीकाकरण केंद्रों में कार्यरत पटवारी ,सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन सेवाएं हितग्राही के घर जाकर उन्हें टीकाकरण सेंटर तक ले जाकर टीकाकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।