Indian Republic News

जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद् की बैठक सम्पन्

0

- Advertisement -



एस.एम .पटेल
बलरामपुर

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद् की बैठक कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास के पदेन अध्यक्ष कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वनमण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने पिछले वर्ष के स्वीकृत कार्यों में कितने कार्य पूर्ण एवं कितने कार्य निरस्त किये गये हैं तथा इस वित्तीय वर्ष हेतु कितने कार्यों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है, इसके संबंध मे जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले के विकास के लिए ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, जिला पंचायतों, नगरीय निकाय, शासकीय विभाग एवं मण्डल तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के सार्वजनिक प्रक्षेत्र के उपक्रमों से प्राप्त प्रस्ताव/परियोजनाओं, वार्षिक योजना, अनुमोदित एवं परियोजनाओं का प्रबंधकारिणी समिति द्वारा पर्यवेक्षण कर तैयार किये गये वित्तीय वर्ष 2021-22 के कार्ययोजना का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में अनुमोदन के प्रत्याशा में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन तथा वार्षिक प्रतिवेदन का प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। विधायक बृहस्पत सिंह ने शाषी परिषद् की बैठक में कहा कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ही खनिज न्यास निधि का उपयोग किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आजीविका के लिए इस निधि का अधिकाधिक उपयोग किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.