Indian Republic News

जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय सह प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय, रायपुर के निर्देशानुसार जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। जिला कोषालय अधिकारी प्रेमशंकर तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों से आये आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

तिवारी ने बताया कि ईडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया, बिल बनाने में रखने वाले सावधानियों एवं पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, लंबित पेंशन प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने की समझाइश दी। इस अवसर पर व्ही. जी. उपगड़े, लेखाधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा भी आयकर की कटौती एवं कर्मचारी के सेवा पुस्तिका संधारण के संबंध में जानकारी दी। बालेंदु शेखर मिश्रा लेखाधिकारी, जिला पंचायत, सूरजपुर द्वारा जीएसटी टीडीएस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जीएसटी टीडीएस कटौती के बाद कार्यालय प्रमुख को निर्धारित समय में फाइल रिटर्न करना होता है, अन्यथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अर्थदंड का प्रावधान है।इस अवसर पर सुशील सिंह के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से ईडब्लूआर पेंशन, ई बिल, जीएसटी टीडीएस के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के सवालों का समाधानकारक जवाब दिया गया है। प्रेमशंकर तिवारी कोषालय अधिकारी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शाखा प्रभारियों को पेंशन प्रकरणों का निराकरण एवं वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं का पालन समय सीमा में करने की समझाइश दी। इस अवसर पर विमलेश प्रसाद सिन्हा सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.