Indian Republic News

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी

0

- Advertisement -

सूरजपुर – शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 6 वीं जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी-2022) जनपद सूरजपुर के समस्त विकास खंडों के अन्तर्गत कुल 32 परीक्षा केन्द्रों के आगामी 30 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को सुबह 11.00 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होगी। इस चयन परीक्षा के लिए जनपद सूरजपुर में 8860 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि व कैप्चा भरकर अपना प्रवेश पत्र स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने की स्थिति में अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में आकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र को सम्बंधित प्रधानाध्यापकों, प्रधानपाठकों से प्रति हस्ताक्षरित करवा कर (जहाँ से वे कक्षा 5वीं पढ़ाई कर रहे हैं) 30 अप्रैल 2022 को परीक्षा केन्द्रों में जमा करना है। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। यदि प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है तो अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलें। कोविड प्रोटोकॉल संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.