Indian Republic News

जरूरत पड़ी तो बढ़ाएंगे धान खरीद का समय : बघेल

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि अगर समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो सरकार धान खरीद के लिए समय बढ़ाएगी। नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि टोकन आवंटन के बाद धान की खरीद समय पर पूरी नहीं होती है तो जरूरत पड़ने पर धान खरीदी की तिथि भी बढ़ा दी जाएगी. बघेल ने कहा कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिला कलेक्टर नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा करके इस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण रबी की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। आकलन किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के भीतर तूफान आ गया है और इसलिए पलायन शुरू हो गया है. लोगों का भाजपा पर से विश्वास तेजी से घट रहा है। गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी जी.पी. सिंह के आरोप, बघेल ने कहा कि यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा सरकार अपनी बात नहीं मानने पर उन्हें फंसा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.