Indian Republic News

जरही नगर पंचायत में जमीन विवाद में हुआ जानलेवा हमला, मुश्किल से बची जान

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता, सूरजपुर: आज सुबह 10:00 बजे महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 1 में 3 पक्षों में जमीन विवादों में हुई हिंसक झड़प मामला जमीन का था जब गांव वाले ने मीडिया को सूचना दिया यहां पर हिंसक झड़प हो रही है तब तक मारपीट हो चुकी थी सूत्रों से पता चला है इस जमीन को तीन लोग का कब्जा है दो पक्षों का कहना है कि सहदेव रजवाड़े जमीन की फर्जी पट्टा बनवाया है और एक पक्ष का कहना है कि मैं कई सालों से जमीन का काबिज हूं और तीसरा पक्ष है विपिन चौधरी जो डेरी खटाल का काम करता है उनका भी कहना है कि मैं भी कई वर्षों से इस जमीन पर काबिज कर रहा हूं और गाय पला हूं उसी से मेरी जीविका चलती है मेरी गाय जो की थोड़ा बहुत जमीन है उसमें चरा की व्यवस्था कर पाता हूं इसी बीच छबि लाल रजवाड़े ट्रैक्टर लाकर पूरे मैदान की जुताई कर रही थी उसी पर हमने रोकने की कोशिश की ५,6 लोग मिलकर विपिन चौधरी का लड़का राजा चौधरी को सिर पर राड से मार दिया गया और सिर फूट गया और और लहूलुहान हो गया फिर पीड़ित ने भटगांव थाना में एफ आई आर दर्ज करवाएं पुलिस जांच में लगी हुई है पर अब देखना होगा की जमीन विवाद लोग एक दूसरे को जान लेने पर तुले हुए हैं इसलिए राजस्व विभाग को चाहिए इस जमीन की सही से छानबीन करके वास्तविक जो जमीन की हकदार है हे उन्हें वास्तविक जमीन मिल सके और लोग एक दूसरे में आपस में ना लड़े और पीड़ित का कहना है मेरे बेटे का मार् के सिर फोड़ दिये मुझे इंसाफ चाहिए अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस पर क्या कार्रवाई करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.