जरही नगर पंचायत दुर्गा पंडाल मां दुर्गा की शारदीय नवरात्र की पहली दिन से ही पूजा पाठ धूमधाम से मनाया जा रहा है
बिनोद कुमार गुप्ता: इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ सूरजपुर छत्तीसगढ़
जी हां जरही दुर्गा पंडाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि की शुभ अवसर पर दुर्गा पंडाल जरही , ऊर्जा नगर, में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है और बहुत भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया है मंदिर कमेटी की ओर से भव्य तरीके पूजा अर्चना मंदिर की सजावट की गई है
नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नो स्वरूपों की पूजा करने का विधान है इस समय शारदीय नवरात्रि आरंभ हो गई है नवरात्र के तीसरे दिन मां भगवती की तृतीय शक्ति मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है
लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार तृतीय और चतुर्थी तिथि एक ही दिन पड़ रही है जिसके कारण मां चंद्रघंटा और मां कुष्मांडा की पूजा का शुभ संयोग एक ही दिन बन रहा है मंदिर के कमेटी अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता है, इंद्रमण सचिव, लल्लन दुबे, संजय बसोर कैसियर, सुनिल विश्वकर्मा , शैलेंद्र सिंह, वीरसाय राजवाड़े, लालू गुप्ता, संतोष गुप्ता, मुख्य पुजारी ,देवकीनंदन तिवारी, दामोदर दुबे, ठाकुर सुरेंद्र सिंह और भी समस्त मंदिर कमेटी है