एस.एम.पटेल
बलरामपुर
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा माह जून 2021 की स्थिति में जिले में रिक्त हुए 35 पद पंच, 02 सरपंच एवं 01 जनपद सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन के संबंध में जारी कार्यक्रम के परिपालन में संबंधित ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 को संबंधित समस्त पंचायतों में किया गया। पुनः छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा माह सितम्बर 2021 की स्थिति में रिक्त हुए नए पदों पर निर्वाचन नामावली तैयार करने के कार्यक्रम के परिपालन में जिले में रिक्त हुए नए पंच के 06 पद तथा जनपद पंचायत के 01 पद पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची तैयार कर 25 अक्टूबर 2021 को संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोटी के वार्ड क्र. 10, ग्राम पंचायत भंवरमाल वार्ड क्र. 20 इस प्रकार कुल 06 पद तथा जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 24 रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत भंवरमाल एवं नगरा का पद उप निर्वाचन हेतु सम्मिलित है जिसकी मतदाता सूची तैयार की गयी है। समस्त ग्राम पंचायतों में दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो ग्राम पंचायत में निर्धारित स्थान पर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। ग्राम पंचायत की प्रारंभिक मतदाता सूची का आम लोगों द्वारा निरीक्षण कराने एवं दावे और आपत्ति 02 नवम्बर 2021 अपरान्ह 03.00 बजे दिन शनिवार तक संबंधित ग्राम पंचायत/तहसील कार्यालय/जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचन नामावली में दर्ज नहीं है, ऐसे व्यक्ति प्रारूप क, ख और ग में आवेदन नहीं कर पायेंगे उन्हें नियत अवधि के पूर्व विधानसभा की निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराना होगा, दर्ज हो जाने के प्रमाण स्वरूप विधानसभा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के दइस आशय की आदेश की प्रमाणित प्रति/ईपिक की छायाप्रति के साथ प्रारूप 1- क में केवल रजिस्ट्रिकरण अधिकारी को 09 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीआव्ही डॉट इन अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प का उपयोग कर सकते हैं।