कलेक्टर ने की जनदर्शन कार्यक्रम से लाभ लेने की अपील
सूरजपर -मोहिबुल हसन…. जिलेवासियों की विभिन्न मांग और शिकायत का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय सूरजपुर में 17 नवम्बर 2021 को समय प्रातः 11ः30 बजे से जनदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे जिलेवासी आवेदन के साथ उपस्थित होकर अपनी मांग व शिकायत जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जिले वासियों को जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।