Indian Republic News

जनता व पुलिस के मध्य मित्रवत संबंध रखें पुलिसकर्मी – रामकृष्ण साहू

0

- Advertisement -

बलरामपुर/वाड्रफनगर,(एस. एम. पटेल)

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत बरतीकला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस को जनता के बीच मधुर एवं मित्रवत संबंध होने चाहिए वही अपराधियों के प्रति पुलिस सशक्त एवं उनके अपराधियों के मन में खौफ दिखनी चाहिए बलरामपुर जिले में लगातार बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक काफी गंभीर हैं साथ ही सतत मॉनिटरिंग एवं थाना /चौकियों का औचक निरीक्षण करते नजर आते हैं पुलिस अधीक्षक ने सभा को संबोधित करते हुए एक नए अंदाज में नजर आए जहां उन्होंने जनता को सीधे संवाद के द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों के कार्यशैली को लेकर सवाल किए जिसमें जन समुदाय के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर 50-50 का परिणाम सामने आया जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आगाह करते हुए जनता के लिए बेहतर कार्य करने का सुझाव दिए विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में थाना चौकी की पुलिस एवं पुलिस अधिकारी ग्रामों में जाकर जनसंवाद के माध्यम से जनता की पुलिस से संबंधित समस्याओं बेहतर पुलिसिंग का परिचय देते हुए समाधान करेंगे बलरामपुर की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है आने वाले दिनों में बलरामपुर पुलिस की जनता के बीच अलग पहचान बनेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.