Indian Republic News

जंगल में लगी भीषण आग, सूचना पर भी वन विभाग की नहीं खुली नींद

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता / प्रतापपुर ब्लाक के ग्राम गोंदा में लिस्पिट की नर्सरी में भयानक तेज आग लगी हुई है। यह घटना लगभग कल रात 9:00 बजे के लगभग आग लगी हुई थी। आसपास के गांव वालों ने मीडिया को खबर किया।सात-आठ मीडिया वालो ने आनन-फानन में जगह पर पहुंचे और देखा की आग की लपटे चारों तरफ फैली हुई है। जब वन अधिकारियों से संपर्क किया गया। एरिया के रेंजर पी. सी मिश्रा बोले कि मैं मौके वारदात पर 10 मिनट के अंदर टीम भेज रहा हूं। पर पूरे 2 घंटा लग गया कोई भी वन विभाग का अमला मौके वारदात भी नहीं पहुंचा तब तक पूरे आनन-फानन में पूरे मीडिया भाई और कुछ गांव वाले की सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। रात 12:30 बजे तक कोई भी वन कर्मचारी नहीं पहुंचे। वन के सभी कर्मचारी से संपर्क किया। पर सभी अधिकारियों ने गोल मटोल जवाब देते रहे। साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। वन कर्मचारी और अधिकारी किस तरह से अपना ड्यूटी करते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या इस तरह वन की रक्षा हो पायेगी। वन विभाग के कर्मचारियों की उदासीन रवैया के कारण आए दिन जंगल में आग लगती रहती है। और जंगल मैं पेड़ की कटाई चारों तरफ अधाधुंध चल रही है। अब देखना यह कि वन विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों पर किस प्रकार की करवाई करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.