Indian Republic News

जंगल में मिला हाथी के शावक का शव, क्षेत्र में सनसनी!

0

- Advertisement -

डॉ प्रताप नारायण, सुरजपुर: सुरजपुर में आज एक हाथी के शावक का शव मिला है।दरअसल कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के जाज जंगल मे वन विभाग द्वारा बनाए गए डबरी के दलदल में एक हाथी के शावक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,,जहा हाथी के शव के आसपास लगभग दर्जन भर हाथियो का दल भी मौजूद है,,ऐसे में शावक की उम्र का फिलहाल पता नही चल सका है,,वही वन अमला शव को दलदल से निकालने के लिए मौके पर मौजूद है,,गौरतलब है कि जाज वन परिक्षेत्र इलाके में दो दर्जन हाथियो का दल पिछले एक सप्ताह से विचरण कर रहा है,,ऐसे में कभी हाथी की मौत तो कभी इंसान की मौत को लेकर वन विभाग के खिलाफ स्थानीय लोग नाराज नजर आ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.