Indian Republic News

जंगल में जानवरों का शिकार करते 9 शिकारी गिरफ्तार

0

- Advertisement -

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में जंगली इलाकों में वन्य जीवों को शिकारी लगातार अपनी शिकार बना रहे हैं, जिससे वन्य जीव धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, जो वन विभाग के लिए चिंता का विषय है. इसी कड़ी में महासमुंद वन परिक्षेत्र में शिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

दरअसल, रामपुर गांव के जंगल में चीतल का शिकार कर मांस पका रहे 9 आरोपियों को वन विभाग ने पकडा है. वहीं 7 आरोपी फरार हैं. आरोपियों से दो तीर, एक धनुष, अधपका मांस, कढाई, तराजू समेत कई सामान जब्त किए गए हैं. वन विभाग ने आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम1972 की धारा 09, 69, 49,50,51,52 के तहत मामला जब्त कर कार्रवाई की है. महासमुंद वनपरिक्षेत्र का मामला है. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.