Indian Republic News

छात्राओं से सर की मालिश करवाता है यह शिक्षक, देखें विडियो

0

- Advertisement -

सुरजपुर/मोहिबुल हसन.. विकासखंड भैयाथान के अंतर्गत ग्राम नया करकोली स्थित प्रा.शा. नया करकोली जहां कक्षा एक से पाचवीं तक की पढ़ाई होती है जिसे विद्या की मंदिर कहा जाता है ।वहां आज सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ मोहम्मद शरीफ के द्वारा एक बच्ची से सर की मालिश कराते नजर आ रहा है। जिन बच्चों को परिजनों ने स्कूल टाइम से स्कूल भेजते हैं कि बच्चे पढ़ लिख कर आगे कुछ बनेंगे लेकिन शिक्षा की मंदिर में पढ़ाई नहीं, सर की मालिश कराई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिमा निवासी शिक्षक मोहम्मद शरीफ के द्वारा बच्चों से हमेशा सर , पैर दबवाया जाता है।

इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भैयाथान फुलसाय मरावी से मोबाइल द्वारा बात करने से बोला गया की मुझे मालुम नही आप के द्वारा पता चल रहा है। मै संकुल प्रभारी पुनमचंद शर्मा को भेज कर जानकारी लेता हूँ ,क्या सच्चाई है उसके बाद कार्यवाही करता हूं ।इस इस तरह के उदासीन रवैया से छात्रों का भविष्य गर्त में जा रहा है। अच्छी खासी मोटी तनख्वाह पाने वाले शिक्षक जिसके ऊपर बच्चों के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी दी गई है वे उन बच्चों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। का खामियाजा निकट भविष्य में इन बच्चों को भुगतना पड़ेगा।

देखें वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.