Indian Republic News

छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल, बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की मिल रही जानकारी

0

- Advertisement -

जिला पंचायत सीईओ ने किया अवलोकन
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में भारी उत्साह

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)….. आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत तीन वर्षाे की उपलब्धियों पर आधारित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक के पास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कल शनिवार को भी दोपहर 11 बजे से सायं तक आयोजित होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान, जिला उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री जी शर्मा सहित मीडिया प्रतिनिधियों, नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही स्कूल, कॉलेज के छात्रों ने भी बड़ी उत्साह से अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क संचालनालय द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत तीन वर्षाे की उपलब्धियों का विभिन्न योजनाओं का छायाचित्र एवं पंपलेट के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को आमजनों तक विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है। आम नागरिकों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना- मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.